Sharabi Joks

प्रिय बेवड़े भाइयो आने वाले आम चुनाव मे बेवडे भाईयो के हित मे आवाज बुलंद करने के लिए "आम बेवड़ा आदमी पार्टी" के सदस्यता अभियान चालू किया गया है । जिसकी माँगे निम्नलिखित है ।अत:आप सभी
का सहयोग अपेक्षित है ।
1 : ☝दारू को टैक्स फ्री  किया
जाय और रेगुलर बेवड़ो को
सब्सिडी दी जाए ।

2:✌  दारू की कीमत एवम् गुणवत्ता तय करने के लिए समन्वय समिति  का गठन किया जाए  !
3 : प्रत्येक मदिरालय मे  A.C.
केबिन और साकीया का इंतजाम किया
जाए ।
4:  झुम बराबर झुम शराबी को
राष्ट्रीय गीत घोषित किया जाए।
5: दारू के पैग को राष्ट्रीय चिह्न
घोषित किया जाए ।
6: दारू की खाली शीशी का
समर्थन मूल्य बढाया जाए !
7: बेवडे भाईयो के लिए  हेल्पलाईन 200नंबर गाड़ी और फ्री इंश्योरेंस   हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की जाए।
8: रेगुलर बेवड़े भाईयों के लिए
ऋण योजना एवं क्रेडिट कार्ड
जारी हो।
9 :  किसी अखंड बेवड़े भाई की

मौत पर नगर बंद रहे और उसे मद्यभूषण पुरस्कार दिया जाए ।
10 : ओवररेट दारू बेचने वाले
पर राष्ट्रदोह का मुकदमा चलाया
जाए ।
11 : त्योहारो पर डिस्पोजल
गिलास ,पानी की थैलियाँ , व्
नमकीन  के मुफ्त
शिविर लगाये जाएँ ।
12: हर ट्रेन मे बेवड़े भाईयों के
लिए अलग से बोगी रखी जाए ।
13 : बैचलर बेवड़े भाईयों के लिए
रोजगार एवम् विवाह प्राधिकरण
योजना शुरू की जाए।
14: आशिक बेवड़े सदस्यों को
Z++ की सुरक्षा दी जाए ।
15 : आन ड्यूटी शराबी भाईयों
के मामलो के लिए अलग अदालत
बनाई  जाए जिसकी खंडपीठ के
सभी
जज टल्ली होकर मामले की
सुनवाई
करे ।
सदस्यता अभियान एवम् अध्यक्ष का चुनाव अगली 32 तारीख को होगा ।
वेवड़ा ग्रुप एसोसिएशन्स प्रा.लि.
नियम व् शर्तें लागू ।
Sharabi Joks Sharabi Joks Reviewed by Digital Bane on January 17, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.